नौतनवा महराजगंज
नौतनवा कस्टम विभाग ने तस्करी की सूचना पर तीन अलग-अलग अवैध गोदामों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में नेपाल से लाए गए और नेपाल भेजे जाने के लिए रखे गए कपड़े, नूडल्स और ईयर फोन बरामद किए गए।
शनिवार की रात कस्टम विभाग को सूचना मिली कि सोनौली कस्बे के एक बैंक के पास नेपाल से तस्करी कर लाए गए नेपाली नूडल्स रखा गया हैं। इन्हें गोरखपुर भेजा जाना था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कस्टम विभाग की टीम ने 60 कार्टून नेपाली नूडल्स बरामद किया
इसी प्रकार बस डिपो के पास से 500 पीस ईयर फोन जब्त किए गए। खनुवा गांव में छिपाकर रखे गए 12 बंडल कपड़े भी बरामद हुआ नौतनवां कस्टम छापामार कर किया सीज







