सोनौली महराजगंज
भारत नेपाल सीमा सोनौली कस्बे के रोडवेज बस डिपो के सामने लगने वाले अबैध प्राइवेट टैक्सी वाहनो के खिलाफ अभियान चला कर एआरएम सोनौली ने उन्हें हटवाया और कार्यवाही के लिए उनकी फोटो लेकर शासन को भेज दिया है।
रविवार को सोनौली में अवैध रूप से संचालित वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान रोडवेज के आसपास 10 डग्गामार वाहनो का कार्यवाही के लिए फोटो लेकर उच्चाधिकारियों को भेजा गया।
सोनौली डिपो के एआरएम संजय कुमार प्रेमी ने बताया कि इस अबैध वाहनो के कारण डिपो घाटे में चल रही है। डग्गामार वाहनो टेक्सी और प्राइवेट वाहनो को हटाया गया फोटो भी शासन को भेज गया।चेतावनी दी गयी है।









