सोनौली महराजगंज
सोनौली। सीमा से सटे रूपनदेही जिले की पुलिस ने वाहनो की जांच के दौरान एक नेपाली नम्बर की ट्रक से भारी मात्रा में ब्रांडेड जूते और कपड़ा बरामद कर मौके से दो लोगो को गिरफ्तार किया है।
सोमवार की रात बुटवल, रूपन्देही से तैनात एक पुलिस टीम ने वार्ड क्रमांक 10, रामनगर, बुटवल उप-महानगरीय शहर, रूपन्देही जिले से वाहनो की जांच के दौरान पश्चिम से पूर्व की तरफ जा रहे ना 6 खा 4511 नंबर के एक कंटेनर की जांच करते समय, 358 जोड़ी
नाइकी/एयर जॉर्डन कंपनी के जींस जूते, 751 पीस लेडीज सूट, 2175 पीस लेडीज टॉप, एक कंटेनर सहित कुल 54,30,000 रुपये मूल्य का माल और कंटेनर जब्त किया, कंटेनर चालक, दावा बुलुन, 26, वार्ड क्रमांक 2, कालिका ग्रामीण नगर पालिका, रसुवा जिला, और वही का निवासी सह-चालक, राज तमांग, 16 को हिरासत में लिया गया ।
डीएसपी रूपनदेही गणेश सापकोटा ने बताया कि मौके से जांच के दौरान चालक के पास बिल बीजक नही मिला आवश्यक कार्रवाई के लिए राजस्व जांच कार्यालय, बुटवल, रूपन्देही को सौंप दिया गया।









