सोनौली महराजगंज
भारत-नेपाल सीमा स्थित सोनौली बॉर्डर पर पुलिस की सख्त कार्रवाई से ट्रांसपोर्टरों, एजेंटों और वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया है। सीमा पर मालवाहक ट्रकों की लंबी कतार को दरकिनार कर जबरन नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे पांच ट्रकों को पुलिस ने मौके पर ही जब्त कर लिया। वहीं, अन्य कई वाहनों से पुलिस ने ₹35,500 नगद सम्मन शुल्क वसूला।
सूत्रों के अनुसार, इन दिनों नेपाल में विभिन्न देशों से भारी मात्रा में सामान पहुंच रहा है। इसी वजह से सोनौली बॉर्डर पर मालवाहक ट्रकों की लंबी कतार लगभग 15 किलोमीटर तक लग गई है। समय पर सामान पहुंचाने की जल्दबाजी में कई ट्रांसपोर्टर और एजेंट नियमों की अनदेखी कर ट्रकों को लाइन से निकालकर आगे भेजने का प्रयास कर रहे हैं। यहां तक कि कुछ चालक और एजेंट नेपाल में प्रवेश के लिए मोटी रकम तक देने को तैयार रहते हैं।
पुलिस ने ऐसे ही प्रयास में पकड़े गए पांच ट्रकों को सीज कर दिया। इस कार्रवाई के बाद वाहन चालकों, ट्रक मालिकों और एजेंटों में अफरा-तफरी मच गई।
सोनौली थाना अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा,
किसी भी कीमत पर नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी ट्रक लाइन तोड़कर नेपाल जाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”










