काठमांडू। नेपाल
काठमांडू। नेपाल के गोरखा जिले में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र, लैंचौर के अनुसार, भूकंप सुबह 6:15 बजे आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 दर्ज की गई। इसका केंद्र गोरखा जिले के अजिरकोट-3 के हंसपुर क्षेत्र के पास था।
केंद्र के अनुसार, हाल के दिनों में नेपाल के विभिन्न हिस्सों में छोटे-छोटे भूकंप लगातार दर्ज किए जा रहे हैं। इससे पहले, भाद्रपद 1 को रामेछाप जिले के हेलमचो के पास भी 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था।
हालांकि, ताज़ा भूकंप से अब तक किसी भी प्रकार की मानवीय या भौतिक क्षति की कोई सूचना नहीं है।









