सोनौली महराजगंज
भारत नेपाल सीमा में चल रहे जेंज आंदोलन के कारण लगातार तनाव और हिंसा का माहौल बना हुआ है। इस बीच नेपाल की विभिन्न जेलों से कई कैदियों के फरार होने की खबरों ने भारत और नेपाल दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी थी।
इसी को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा पहले से ही हाई अलर्ट पर थी। बुधवार सुबह इंडो-नेपाल बॉर्डर के सोनौली प्वाइंट पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने नेपाल से भागे चार कैदियों को धर दबोचा। फिलहाल इनसे गहन पूछताछ की जा रही है ताकि उनकी फरारी की पूरी कहानी और भारत में घुसपैठ की मंशा का पता चल सके।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नेपाल में हालात बिगड़ने से जेलों की सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई है, जिसका फायदा उठाकर कई कैदी फरार हो गए। भारतीय सीमा में घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सोनौली समेत सभी बॉर्डर प्वाइंट्स पर चेकिंग और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी कीमत पर नेपाल से फरार अपराधियों को भारतीय सीमा में पनाह नहीं दी जाएगी और पकड़े जाने पर उन्हें विधिक प्रक्रिया के तहत नेपाल पुलिस को सौंपा जाएगा।







