राजीव गांधी डिग्री कॉलेज में युवा सहभागिता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

 



नौतनवां महराजगंज


AMD NEWS असलम खान का रिपोर्ट :नौतनवां, 8 सितम्बर। लायंस क्लब नौतनवां द्वारा राजीव गांधी डिग्री कॉलेज में एन.सी.सी. कैडेट्स के सहयोग से रविवार को युवा सहभागिता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 25 पौधों का रोपण किया गया।



कार्यक्रम की शुरुआत युवाओं के साथ संवाद सत्र से हुई, जिसमें सामाजिक जिम्मेदारियों, पर्यावरण संरक्षण तथा युवाओं की भूमिका जैसे विषयों पर चर्चा की गई। इसके बाद लायन अमरेंद्र सिंह, सचिव ने वृक्षारोपण को लेकर उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “पेड़ लगाना केवल पर्यावरण बचाने का ही कार्य नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को जीवन देने का संकल्प है।”


कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन डेनियल जोशुआ ने युवाओं को सेवा और समर्पण की प्रेरणा दी। लायन एलिज़ाबेथ जे. भगत और लायन अभिषेक श्रीवास्तव ने भी युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला।



इस अवसर पर लायन मनोज अग्रवाल और लायन प्रवीन कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। लायन मनिंदर सिंह राजपाल, उपाध्यक्ष ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में समाज निर्माण की भावना को सशक्त करते हैं। एनसीसी कैडेट्स के उत्साहपूर्ण सहयोग से यह आयोजन सफल रहा।



लायंस क्लब नौतनवां लगातार समाजहित व सेवा कार्यों में सक्रिय है और भविष्य में भी इस प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.