महराजगंज।
सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कटहरा में मंगलवार को एक किशोरी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतका की पहचान कटहरा निवासी रामबेलाश निषाद की नातिन सुनीता के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, सुनीता सोमवार शाम से लापता थी। परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे। मंगलवार सुबह ग्रामीण जब खेतों की ओर गए तो उन्होंने आम के बगीचे में पेड़ से लटका हुआ शव देखा। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
सूचना पर बागापार चौकी इंचार्ज मनीष कुमार पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृत्यु के कारणों का स्पष्ट पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही चल सकेगा। उन्होंने कहा कि परिजनों से तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
किशोरी की अचानक हुई मौत से गांव में सन्नाटा और मातम पसरा है।










