सोनौली महराजगंज
महराजगंज जिले के सोनौली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नंबर-12 घनश्याम नगर में बुधवार सुबह एक 32 वर्षीय विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान कमलावती पत्नी रमेश अग्रहरि के रूप में हुई है। घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी मच गई।
पति का बयान
मृतका के पति रमेश अग्रहरि (35) का कहना है कि सुबह लगभग 9:30 बजे पत्नी को अचानक तेज़ पेट दर्द की शिकायत हुई। वे लोग उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रमेश का दावा है कि घटना की जानकारी उन्होंने सबसे पहले मृतका के मायके पक्ष को दी।
मायके वालों का आरोप
वहीं, मृतका के पिता विनोद पांडे ने बेटी की मौत को पूरी तरह संदिग्ध करार देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ससुराल पक्ष बिना पोस्टमार्टम के शव का अंतिम संस्कार करना चाहता था और पूरे मामले को छिपाने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मृतका के शरीर पर चोट के निशान मौजूद हैं, जो घटना को संदिग्ध बनाते हैं।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही सोनौली थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा। फिलहाल मामला संदिग्ध है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।










