सोनौली (महराजगंज)। आगामी पर्व बारावफात को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया है। संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखते हुए पुलिस और एसएसबी के जवान लगातार संयुक्त पेट्रोलिंग कर रहे हैं।
बुधवार की शाम भगवानपुर क्षेत्र में एसएसबी इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार सिंह और चौकी प्रभारी अमित रंजन सिंह के नेतृत्व में पुलिस व एसएसबी के जवानों ने संयुक्त गश्त की। इस दौरान नेपाल से आने-जाने वाले यात्रियों की गहन जांच की गई और पैदल मार्च कर आम नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।
कोतवाल सोनौली अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि पर्व के दौरान सीमा क्षेत्र में सतर्कता और चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमा से आने-जाने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है। साथ ही स्थानीय लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखते हुए त्योहार को मनाने की अपील की गई है।









