नगर पंचायत सोनौली में नवरात्रि पर्व पर बैजु यादव ने लिया देवी माँ का आशीर्वाद

 



सोनौली, महराजगंज।

नगर पंचायत सोनौली में चल रहे शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी बैजु यादव ने विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर माँ दुर्गा का आशीर्वाद लिया। उन्होंने भजन-कीर्तन में भी शामिल होकर भक्तिमय माहौल में देवी माँ के चरणों में शीश नवाया।



बैजु यादव ने नवरात्रि महोत्सव में नगरवासियों की सुख-समृद्धि और क्षेत्र की तरक्की के लिए देवी माँ से प्रार्थना करते हुए नगर वासियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने पूजा पंडालों में पहुँचकर दान पत्र अर्पित किया और श्रद्धालुओं से आशीर्वाद ग्रहण किया।


इस अवसर पर नगर के कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभासद राजकुमार नायक, राहुल मद्देशिया सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे और उन्होंने भी बैजु यादव के साथ मिलकर माँ दुर्गा की आराधना की।


बैजु यादव ने कहा कि नवरात्रि का पर्व शक्ति और भक्ति का प्रतीक है। इस पर्व से समाज में आपसी भाईचारे, सहयोग और धार्मिक आस्था को बल मिलता है। उन्होंने विश्वास जताया कि माँ दुर्गा की कृपा से नगर पंचायत सोनौली में शांति, समृद्धि और खुशहाली बनी रहेगी।


पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में नवरात्रि के अवसर पर भक्ति गीतों और भजन-कीर्तन की गूँज सुनाई दे रही है। श्रद्धालु दिन-रात पूजा-अर्चना कर माता रानी की भक्ति में डूबे हुए हैं।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.