नेपाल में बाढ़ का खतरा बढ़ा, कई जिलों में अलर्ट जारी

 





सोनौली महराजगंज


नेपाल बाढ़ पूर्वानुमान प्रभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि देश के कई जिले गंभीर बाढ़ जोखिम की चपेट में आ सकते हैं। काठमांडू, ललितपुर, भक्तपुर, सुनसारी, उदयपुर, सप्तरी, सिंधुली, डोलखा, कावरेपालनचोक, मकवानपुर और चितवन सहित कई जिले बहुत अधिक जोखिम वाले घोषित किए गए हैं।


विभाग के अनुसार, कोशी, नारायणी, बागमती, पूर्वी राप्ती और कमला नदियों का जलस्तर इस समय चेतावनी स्तर के करीब पहुंच गया है, जबकि इनकी सहायक नदियों का प्रवाह फिलहाल चेतावनी स्तर से नीचे है।


पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में सुनसारी, उदयपुर, सप्तरी, सिराहा, धनुषा, महोत्तरी, सरलाही, रौतहट, बारा, परसा, सिंधुली, दोलखा, रामेछाप, सिंधुपालचौक, कावरेपालनचौक, काठमांडू, ललितपुर, भक्तपुर, मकवानपुर और चितवन जिलों में बाढ़ का अत्यधिक जोखिम बना रहेगा।


विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने, नदियों के किनारे रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर जाने और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.