नगर पंचायत कार्यालय बना जलाशय, हर पल मंडरा रहा बड़ा खतरा

 



सोनौली महराजगंज


महराजगंज के सोनौली नगर पंचायत में बना निर्माणाधीन नगर पंचायत कार्यालय इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। कारण — इस भवन का ग्राउंड फ्लोर जलाशय का रूप ले चुका है, वर्षो से जमा पानी से अब दुर्गन्ध निकलने लगी है, वही नगर पंचायत के लापरवाही से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

जानकारी के मुताबिक, निर्माणधीन नगर पंचायत कार्यालय के निचले तल में लंबे समय से पानी भरा हुआ है। इसी भवन के ऊपर नगर के विकास कार्यों की समीक्षा बैठकें होती हैं और जनता के विभिन्न प्रपत्रों की रूपरेखा तैयार की जाती है। ऐसे में जलमग्न तलहटी किसी भी समय बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जलाशय न केवल इस कार्यालय के लिए बल्कि आसपास के निजी व सरकारी विद्यालयों, सार्वजनिक शौचालयों और रिहायशी मकानों के लिए भी गंभीर खतरा बन चुका है। वहीं, हर दिन सामने से गुजरने वाले हजारों लोगों और साप्ताहिक मंगल बाजार के दौरान बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए स्थिति और भी चिंताजनक है।


लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही नगर प्रशासन इस जलभराव की समस्या का समाधान नहीं करता, तो किसी भी दिन गंभीर हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।


स्थानीय नागरिकों की मांग है कि प्रशासन तत्काल हस्तक्षेप कर जमा पानी को निकाल कर साफ सफाई कराए, ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.