सोनौली, महराजगंज।
सरहदी नगर सोनौली में नगर पंचायत क्षेत्र के कई स्थानों पर लगे बिजली के पोल अब मौत का कारण बनते जा रहे हैं। जर्जर हालत में खड़े ये पोल किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकते हैं। कुछ पोल तो इतने जंग खा चुके हैं कि हल्की हवा चलने पर ही हिलने लगते हैं, जबकि कुछ पोलों के तार खुले में लटक रहे हैं, जिससे आसपास रहने वाले लोगों की जान हर पल खतरे में है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इन पोलों के खराब होने की शिकायत कई बार नगर पंचायत और बिजली विभाग को दी गई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जगह-जगह पोलों के झुक जाने से यह अंदेशा बढ़ गया है कि किसी दिन यह गिरकर बड़ी जनहानि कर सकते हैं। बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह और भी खतरनाक साबित हो रहा है क्योंकि अक्सर खेलते या चलते समय लोग अनजाने में इन पोलों के संपर्क में आ जाते हैं।
लोगों का कहना है कि नगर पंचायत प्रशासन और विद्युत विभाग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, जर्जर पोलों को बदलवाना चाहिए और खुले तारों को दुरुस्त करना चाहिए। बरसात के मौसम में करंट फैलने की आशंका बढ़ जाती है, ऐसे में लापरवाही किसी बड़ी त्रासदी का कारण बन सकती है।
स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से अपील की है कि सोनौली नगर पंचायत में सभी पुराने पोलों की जांच कराई जाए और जहां भी खतरा है, वहां तुरंत नए पोल लगाए जाएं, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।
स्थानीय निवासी बोले: "नगर पंचायत की लापरवाही से कभी भी जान जा सकती है, अधिकारी मौके पर आएं और देखें हालात कितने भयावह हैं।”
अगर अब भी नहीं हुई कार्रवाई, तो नगर पंचायत सोनौली में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।













