बालवाटिका प्ले स्कूल नौतनवा में बच्चों ने बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया बालदिवस*

 



नौतनवा महराजगंज


देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती शुक्रवार 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाई गई इस अवसर पर बालवाटिका प्ले स्कूल में कई शिक्षाप्रद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया , जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य खेलों के माध्यम से और केक काटकर इस दिन को और भी विशेष बनाया।इस दिन स्कूल में रंग-बिरंगे कार्यक्रमों से मासूम चेहरे खिल उठे स्कूल मानो किसी उत्सव में तब्दील हो गया था शिक्षिका 


अंकिता अग्रहरि ने बच्चों को उनके अधिकारों, सपनों और भविष्य के महत्व से परिचय कराया उन्होंने कहा कि 14 नवंबर का दिन बच्चों के प्रतिभा को खुलकर सामने लाने उन्हें आत्मविश्वास देने और आनंदमय शिक्षा से जोड़ने का नाम है बाल दिवस के सभी आयोजनों में मासूमियत, उत्साह और सीख का सुंदर संगम दिखा। प्रबंधक सन्नी गुप्ता ने पंडित जवाहरलाल नेहरू जीवन और उनके संघर्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला और आने वाले समय में बच्चों की शिक्षा को और भी रोमांचक और रुचिकर बनाने की तरफ जोर देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका माही शाह और सनोवर खातून ने किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.