बचपन स्कूल नौतनवा में बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ मनाई गुरुनानक जयंती




नौतनवा, महराजगंज।

आज दिनांक 3 नवम्बर 2025 को नौतनवा स्थित बचपन स्कूल में बच्चों ने सिख धर्म के प्रथम गुरु नानक देव जी की जयंती बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई। इस अवसर पर बच्चों को सिख धर्म, गुरुद्वारा, लंगर और सेवा जैसे महत्वपूर्ण शब्दों का अर्थ और महत्व बताया गया।


कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने बच्चों को समझाया कि आज के दिन हम गुरु नानक देव जी का जन्मदिन मनाते हैं, जिसे गुरुपुरब भी कहा जाता है। गुरु नानक देव जी ने मानवता, समानता, सेवा और समर्पण का संदेश दिया और सभी को इन आदर्शों का पालन करने की प्रेरणा दी।


विद्यालय परिसर में बच्चों ने गुरु नानक देव जी की तस्वीर के समक्ष प्रार्थना की और गुरुद्वारे में बैठने का सही तरीका सीखा। समस्त विद्यालय परिवार ने सिर ढककर प्रार्थना की और “वाहेगुरु, वाहेगुरु” का नाम जपकर पूरे वातावरण को आध्यात्मिक और सकारात्मक बना दिया।


इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर अंजली मैम ने सभी को गुरुपुरब की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी सेवा “मानव सेवा” होती है और हमें हमेशा समानता और आदर की भावना रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों के माध्यम से विद्यालय अपने विद्यार्थियों को एक अच्छा और सच्चा इंसान बनाने का प्रयास करता है।


कार्यक्रम में बच्चों में रियान, आरुहि, अद्रीका, अनाया, ऐशनी, विनायक, अनन्या, सूर्यांश, मृदुल, देवांश, सानवी, सिया, आयुष, अथर्व, आरव, अविका, हर्ष, रुद्रांश आदि बच्चों ने भाग लिया।

शिक्षकों में तेजस्वी, वैष्णवी, मोनिका, प्रियंका, ईशा, अंजली, प्रीती, अंशिका, इशिता, श्रद्धा और रिंकल उपस्थित रहीं।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.