होटल निर्वाणा में आधी रात गोलियों की तड़तड़ाहट, सुरक्षा गार्ड मीनबहादुर घायल — पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

  


भैरहवा (रूपन्देही):

भारत-नेपाल सीमा से सटे रूपन्देही जिले के भैरहवा स्थित प्रतिष्ठित होटल निर्वाणा लक्ज़री इंटरनेशनल में बीती रात हुई फायरिंग की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह वारदात रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है।


फायरिंग में होटल के सुरक्षा गार्ड मीनबहादुर परियार (27 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गोली दाहिने पैर की जांघ में लगी, जिसके बाद तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार, उनकी स्थिति अब स्थिर है।


घटना की सूचना मिलते ही रूपन्देही जिला पुलिस कार्यालय की टीम मौके पर पहुँची और होटल परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया।

पुलिस प्रवक्ता डीएसपी सूरज कार्की ने बताया कि गोली चलाने वाले की पहचान फिलहाल अज्ञात है। होटल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर कोण से जांच कर रही है और जल्द ही घटना के कारणों का खुलासा किया जाएगा।


घायल मीनबहादुर परियार, बुटवल उपमहानगरपालिका-15 के निवासी हैं और पिछले कुछ समय से होटल निर्वाणा में सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात थे।


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आधी रात अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी, जिससे होटल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग और होटल कर्मी घरों से बाहर निकल आए और स्थिति को समझने की कोशिश करने लगे।


घटना के बाद पुलिस ने होटल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। संदिग्धों की तलाश जारी है तथा सीमा क्षेत्र पर विशेष निगरानी बढ़ा दी गई है।


पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद घटना से जुड़ी हर जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.