सोनौली/महराजगंज।
भारत–नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पर ओवरलोडिंग पर नकेल कसते हुए एआरटीओ टीम और सोनौली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। सोमवार देर रात लगभग 11 बजे की गई इस कार्रवाई में नेपाल की ओर जाने वाले आठ ओवरलोड मालवाहक ट्रकों को सीज कर 12 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया।
जानकारी के अनुसार, लोहा और मार्बल से भरे वाहनों में लगातार ओवरलोडिंग की शिकायत मिल रही थी। इसी के आधार पर एआरटीओ महराजगंज मनोज कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवा अंकुर गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहनों की सघन जांच की। जांच के दौरान आठ ट्रक निर्धारित मानकों से अधिक भार लदे पाए गए, जिन्हें तत्काल सीज कर दिया गया।
एआरटीओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अवैध ओवरलोडिंग सड़क सुरक्षा के साथ-साथ राजस्व हानि का भी कारण बनती है। ऐसे वाहनों पर आगे भी इसी प्रकार कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। टीम अन्य ओवरलोड वाहनों की तलाश में अभियान जारी रखे हुए है।







