बलरामपुर
बलरामपुर–गोंडा राजमार्ग पर फुलवरिया बाईपास के पास मंगलवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। सोनौली बॉर्डर से दिल्ली जा रही नेपाली यात्रियों से भरी प्राइवेट बस (UP 22 AT 0245) की आमने-सामने टक्कर एक कंटेनर (UP 21 DT 5237) से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस अनियंत्रित होकर विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर से भिड़ गई, जिससे देखते ही देखते बस में भीषण आग लग गई।
आग ने बस को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। जबकि करीब 20 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। कई यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों की बहादुरी — टूटे शीशे, बची कई जानें
हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शीशे तोड़कर कई यात्रियों को बाहर निकाला। थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंचीं, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया—लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
घायलों में घान कुमारी, अनिल, दिवाकर, कृष्णा, विष्णु माया, रिचा सहित कई नेपाली नागरिक शामिल हैं। यात्रियों ने बताया कि बस में करीब 60–65 लोग सवार थे, जिनमें 20–25 लोग झुलस गए हैं। जिला प्रशासन घायलों को नेपाल और दिल्ली भेजने की व्यवस्था में जुटा है।
हादसे का कारण जांच के दायरे में
सड़क हादसे کے कारणों की जांच जारी है—क्या यह तेज रफ्तार, ओवरटेकिंग या सड़क की खराब स्थिति का नतीजा था, इसकी पुष्टि जांच के बाद होगी।







