महराजगंज ::
विकास खंड लक्ष्मीपुर के ग्राम बनरसिया कला स्थित ऐतिहासिक देवदह स्तूप का आज डीएम अशोक कुमार शर्मा ने स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चल रहे उत्खनन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और स्थल के ऐतिहासिक महत्व पर विस्तृत चर्चा हुई।
पुरातत्व विभाग की टीम द्वारा अब तक हुए उत्खनन में गुप्तकाल से लेकर मौर्यकाल के महत्वपूर्ण पुरावशेष प्राप्त हुए हैं, जो इस स्तूप की प्राचीनता एवं ऐतिहासिक वैभव के प्रामाणिक साक्ष्य प्रस्तुत करते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्थल बौद्ध धरोहरों की श्रृंखला में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकता है।
अधिकारियों ने स्तूप के द्वितीय चरण के उत्खनन कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। साथ ही, इस ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण एवं पर्यटन विकास की संभावनाओं पर भी बल दिया गया।
स्थानीय लोगों में इस पहल को लेकर उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि इससे क्षेत्र को सांस्कृतिक पहचान के साथ-साथ पर्यटन के क्षेत्र में भी नए अवसर प्राप्त होंगे।








