सोनौली में बांग्लादेश की घटना के विरोध में हिंदू संगठनों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन

 


सोनौली महराजगज


सोनौली। बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की निर्मम हत्या के विरोध में शुक्रवार को सोनौली के रामजानकी मंदिर परिसर में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इस घटना को मानवता पर कलंक बताते हुए बांग्लादेश सरकार से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।


प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि इस तरह की घटनाएं वहां की कानून-व्यवस्था और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। उन्होंने भारत सरकार से भी इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाकर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने की मांग की।


प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे महंत शिव नारायण दास ने कहा कि बांग्लादेश सरकार को अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और दोषियों को सख्त सजा दिलानी चाहिए।


इस मौके पर रिंकू दास, प्रेम जायसवाल, जुगुल कन्नौजिया, नन्हे जायसवाल, मुरारी गिरी, ओम प्रकाश गिरी, पवन गिरी, सत्यम जायसवाल, अमरजीत राजपूत, गिरजेश पांडेय और अजय यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।


पूरा प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.