अवैध घुसपैठ की साजिश नाकाम, श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार




सोनौली/महराजगंज।


भारत–नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए एक गंभीर सुरक्षा चुनौती को समय रहते नाकाम कर दिया। इमिग्रेशन विभाग की सतर्कता के चलते एक श्रीलंकाई नागरिक को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने और नेपाल जाने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान केनाडी राजेन्द्रम, निवासी श्रीलंका, के रूप में हुई है। आरोपी सोनौली स्थित अंतरराष्ट्रीय इमिग्रेशन चेक पोस्ट पर संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा गया। जांच के दौरान उसके पास से कोई भी वैध यात्रा दस्तावेज नहीं मिले, जबकि प्रस्तुत किए गए काग़ज़ात भी संदिग्ध पाए गए।


प्रारंभिक पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि आरोपी ने समुद्री मार्ग से अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था। इसके बाद वह भारत–नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर के जरिए नेपाल जाने की फिराक में था। हालांकि, इमिग्रेशन अधिकारियों की पैनी नजर ने उसकी मंशा को भांप लिया और गहन जांच के बाद पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया।


विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा, जेल भेजा गया आरोपी


मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ कोतवाली सोनौली में विदेशी अधिनियम की धारा 12(3), 14 एवं 23 सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।


इस घटना ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, समय रहते कार्रवाई कर सुरक्षा एजेंसियों ने यह भी साबित किया कि सीमा पर हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.