नौतनवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 210 लीटर ओल्ड मंक शराब जब्त, पुलिस को टक्कर मारकर चालक फरार

 




नौतनवा, महराजगंज।


नौतनवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 210 लीटर ओल्ड मंक शराब बरामद की है। यह कार्रवाई 15 जनवरी 2026 को सुंडी तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान हुई, जब तस्करी में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान चालक ने पुलिस टीम को टक्कर मारकर मौके से फरार होने का दुस्साहस किया, जिससे एक सिपाही घायल हो गया।


एक सिपाही घायल, पिकअप वाहन पलटा


पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, नौतनवा पुलिस टीम दोपहर करीब 2:20 बजे सुंडी तिराहे पर वाहनों की सघन जांच कर रही थी। इसी दौरान पिकअप वाहन संख्या UP56 AT 9228 के चालक बृजेश यादव (निवासी– सुंडी, नौतनवा) ने जानबूझकर पुलिस टीम को टक्कर मार दी और फरार होने की कोशिश की। इस घटना में कांस्टेबल हिमांशु सिंह घायल हो गए।

टक्कर के बाद पिकअप वाहन

गोरखपुर–सोनौली राजमार्ग पर व्हाइट हाउस के सामने पलट गया। चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश की, लेकिन देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका।


पलटे वाहन को निजी जेसीबी मशीन की सहायता से थाने लाया गया। जांच के दौरान वाहन से 280 प्लास्टिक बोतलों में भरी 210 लीटर ओल्ड मंक शराब बरामद की गई। इस मामले में थाना नौतनवा पर मु0अ0सं0 16/2026, धारा 281, 121(1) बीएनएस एवं 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी नौतनवा अंकुर गौतम के मार्गदर्शन तथा थानाध्यक्ष पुरषोत्तम राव के निर्देशन में की गई। कार्रवाई में उपनिरीक्षक रामजी गुप्ता, हेड कांस्टेबल परविंदर सिंह, कांस्टेबल हिमांशु सिंह एवं कांस्टेबल राजकुमार यादव शामिल रहे।


पुलिस का कहना है कि फरार चालक की

 गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.