नौतनवा, महराजगंज।
रेवेन्यू बार एसोसिएशन–नौतनवा ने नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर नाराज़गी जताते हुए शुक्रवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि 23 दिसंबर 2025 को बीएनएस की धारा 13701 व 6(के)(2) के तहत मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है।
बार एसोसिएशन ने तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि मांगें न मानी गईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।







