नौतनवा महराजगज
नौतनवां नगर स्थित बालवाटिका प्ले स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व बच्चों ने बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया इस अवसर पर बच्चों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की एवं विद्या की देवी से अपने लिए संस्कारयुक्त ज्ञान एवं उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की स्कूल प्रबंधक सन्नी गुप्ता ने बच्चों को बसंत पंचमी का महत्व बताते हुए कहा कि इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है इसलिए इस दिन को सरस्वती पूजन के नाम से भी जाना जाता है मां सरस्वती के रूप में छात्रा यश्वी गुप्ता बहुत ही मनमोहक दिख रही थी। बच्चों ने स्कूल में पतंग बनाना भी सीखा। इस अवसर पर मिस अंकिता अग्रहरी, माही शाह, सनोवर खातून सहित सभी बच्चे और स्टाफ मौजूद रहें।







