सोनौली महराजगंज।
सरहदी कस्बा सोनौली के व्यापारियों और भारतीय पर्यटकों के साथ आये दिन नेपाल प्रवेश के नाम पर धन उगाही एवं दुर्व्यवहार को लेकर व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नेपाल भंसार चीफ से मुलाकात कर कड़ा शिकायत पत्र दिया।
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से सटे नेपाल के भैरहवा शाखा कार्यालय बेलहिया में व्यापारियों और पर्यटकों से अवैध धन उगाही, प्रवेश के नाम पर अतिरिक्त वसूली एवं दुर्व्यवहार को लेकर सोनौली व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष जायसवाल के नेतृत्व में शनिवार को व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भैरहवा भन्सार कार्यालय के चीफ से मिकलर कार्यवाही की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौपा है।
आरोप है कि कस्बे के व्यापारी अतुल चंद अपने परिवार के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में भैरहवा जा रहे थे। करीब सात बजे भैरहवा भन्सार कार्यालय गेट पर शफीक नामक भन्सार कर्मचारी ने गाड़ी रोक दिया और कारण पूछने पर दुर्व्यवहार किया।
व्यापारियों ने ज्ञापन सौप कर कार्यवाही की मांग किया है।
इस मौके पर मैत्री समाज के पशुपतिनाथ मद्देशिया , संजय सैनी, आनन्द कुमार, सोनु साहू सहित कई लोग मौजूद रहे।







