कान्हा गौशाला बना मौत का घर: हर दिन बुझ रही गाये की सांसें




सोनौली महराजगज



आदर्श नगर पंचायत सोनौली में गौशाला के नाम पर मौत का घर बनाए बैठे है नगर पंचायत सोनौली के जिम्मेदार कर्मचारी।


महराजगंज जिले के नगर पंचायत सोनौली में स्थित कान्हा गौशाला, जो सरकार द्वारा देख रेख में गौशाला भवन में गायों की देख रेख हेतु तमाम सभी प्रकार की सुविधाओं को प्रदान करवाती हैं, जबकि,


सरकार द्वारा दी जाने वाली गौशाला भवन का बजट और व गायों के चारे के साथ साथ रहने व देख रेख हेतु सभी प्रकार सुविधा शुल्क दिया जाता है, लेकिन नगर पंचायत सोनौली के, बड़े साहब की मिलीभगत व मनमानी के आगे सारे व्यवस्था धूल की फांक बन कर रह गए है। जिससे बिना चारे व स्वास्थ्य सुरक्षा के गाय के साथ गाय के बछड़े भी भूख से तड़प तड़प दम तोड़ते जा रहे है।


हालांकि की उत्तर प्रदेश के मान्यनीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी द्वारा गौ माताओ के प्रति देख रेख हेतु स्नेह जनक बाते कही जाती हैं।


किंतु कुछ रुपए के लालच ने कर्मचारी व नगर पंचायत सोनौली में कान्हा गौ शाला  त्रिलोकपुर स्थित में लूटो खाओ मचाए हुए हैं वही आस्था व धार्मिक का केंद्र गौशाला के नाम पर नगर पंचायत के इन कर्मचारियों को यह नहीं दिखाई दे रहा की रुपए कहा से वसूल ले रहे हैं।


लोगो का कहना है कि, गौ सुरक्षा की बात करे तो प्रशासन को इस महा ठग महातस्कर गौ हत्यारों के ऊपर कार्यवाही करनी चाहिए।


अब सवाल यह सामने आ खड़ा हुआ कि जब नगर और नगर समेत सभी अनबोले लोगो के रक्षक, नगर पंचायत सोनौली के कर्मचारी के साथ जिम्मेदार भी भक्षक बने बैठे है तो कार्यवाही करेगा कौन।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.