सोनौली महराजगज
भारत नेपाल सीमावर्ती झेत्र खानुवा के पास से तस्करी कर ले जा रहा 75 शीशी शराब के साथ एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया
खबरों के अनुसार भारत नेपाल के सीमा बजरडिहवा खनुआ के पास सायंकाल 5:40 मिनट पर एक अभियुक्त भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था की तभी उप निरीक्षक गंगाराम यादव अपने हमराहियों के साथ मौके पर मौजूद थे अभियुक्त की तलाशी ली गई तो उसके बैग में 75 शीशी नेपाली शराब बरामद हुई पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम हसन अली पुत्र जुमराती निवासी वार्ड नंबर 8 मधुबन नगर नौतनवा बताया है जिसे गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक गंगाराम यादव, हेड कांस्टेबल रामाशंकर यादव, कांस्टेबल विकास कुमार धर्मेंद्र कुमार आदि लोग मोके पर उपस्थित रहे









