सोनौली महराजगंज
स्थानीय कोतवाली झेत्र के तीन बदमासो को गुंडा एक्ट की कार्यवाही के बाद सोनौली पुलिस ने जिला बदर की कार्यवाही करते हुए उन्हें छ माह के लिए सिद्दार्थ नगर जिला थाना कोतवाली भेज दिया है।
आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है।
कोतवाल अजित प्रताप सिंह ने बताया कि धारा 3/4 यूपी गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अनुपालन में अभियुक्तगण नजाबुद्दीन उर्फ निजामुद्दीन पुत्र समसुद्दीन उम्म्र 26 वर्ष, समसुद्दीन उर्फ कोईल पुत्र सैफुल्लाह उम्र 50 वर्ष, और सरफुद्दीन उर्फ सैफुद्दीन पुत्र समसुद्दीन उम्र 31 वर्ष, निवासीगण ग्राम भगवानपुर टोला रघुनाथपुर थाना सोनौली जनपद महराजगंज के सम्बन्ध में 06 माह के लिये जिला बदर आदेश निर्गत किया गया था। जिसके सम्बन्ध मे टीम गठित कर अभियुक्तगण को 06 माह कार्यकाल थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर भेजा गया। जहाँ पर उपरोक्त जिलाबदर की आमद करायी गयी व सम्बन्धित थाना प्रभारी से प्रत्येक 15 दिवस पर उपरोक्त जिलाबदर अपराधीयो के थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर मे हाजिरी के सम्बन्ध मे अवगत कराया गया









