सोनौली।
सोनौली कस्बे का हर एक गली मुहल्ला बना अवैध पार्किंग टैक्सी स्टैंड, नेशनल हाइवे से लेकर जुगौली रोड, एसएसबी रोड, मंगल बाजार सहित निजी प्लाट पर अवैध पार्किंग स्थल बनाये गए है, जबकि मुख्य मार्ग सहित, जुगौली रोड रामजानकी चौक पर सुबह से देर रात तक सवारियां उठाई जाती है।
बताते चले कि, आदर्श नगर पंचायत सोनौली में नगर पंचायत प्रसाशन द्वारा दो पार्किंग जोन बनाया गया है, मगर फिर भी यह मनबढ़ किस्म के टैक्सी चालक एवं उनके दबंग मालिक जबरन कस्बे के सड़को पर सवारी भरते नजर आते है।
इन टैक्सियों के आवागमन से नगर में दुर्घटनाओं में इजाफा से इनकार नही किया जा सकता है, वही कभी कभी इनका आपसी मतभेद भी बड़ी घटना बन जाता है, ऐसे में कस्बे में सवारी उठाना खतरनाक बनता जा रहा है।
अब देखने वाली बात यह है कि, क्या नगर पंचायत सोनौली इन अवैध रूप से भरी जा रही टैक्सियों को पार्किंग तक पहुचा पाएगी या नही, सवाल यह भी है कि, क्या स्थानीय प्रशासन इन पर लगाम लगा पायेगा या नही सवाल यह भी है कि, कही इस मामले में सुबिधा शुल्क का खेल तो नही।









