सोनौली महराजगंज
नवागत अपर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार भारती ने रविवार को नौतनवा तहसील क्षेत्र का दौरा किए। उन्होंने भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली समेत विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण कर वहां चल रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। एडीएम प्रशांत कुमार भारती ने तहसील परिसर में मौजूद विभिन्न अधिकारी कक्षों एवं परिसर में चल रहे मरम्मत और सुंदरीकरण कार्यों का जायजा लिया। फाइलों और अभिलेखों के रख-रखाव का हाला जाना। इसके बाद सोनौली बॉर्डर पर पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस एवं एसएसबी के जवानों से वार्ता कर सरहद की सुरक्षा में चौकन्ना रहने के निर्देश दिए। वहीं कोट कमरिया स्थित गोशाला का निरीक्षण किया। संवाद







