सोनौली महराजगंज
स्थानीय कोतवाली के सभागार में सीओ नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, धर्मगुरु और आम नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। उन्होंने मानक के अनुरूप ताजिया बनाने के निर्देश दिए। पुलिसकर्मियों को अपने-अपने बीट क्षेत्र में नागरिकों से संवाद स्थापित करने को कहा गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए कि पर्व के दौरान किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत सूचना दी जाए। भारत-नेपाल सीमा के संवेदनशील स्थानों पर पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। सभी पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि अपने क्षेत्र में जनता से बातचीत करें एवं शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान कोतवाल अजित प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी वृजभान यादव, चौकी प्रभारी भगवानपुर अमित रंजन सिंह, सब इंस्पेक्टर शक्ति सिंह, विजय द्विवेदी सहित सीमावर्ती झेत्र के ग्राम प्रधान एवं धर्म गुरु मौजूद रहे।









