सोनौली महराजगंज
भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर के पगडण्डी मार्ग डंडा हेड के पास वाहनो की जांच के दौरान एसएसबी 66वी वाहिनी और सोनौली पुलिस की सयुक्त टीम ने भारत से नेपाल जाने के क्रम में एक युवक के पास मादक प्रदार्थ समैक बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है।
वृहस्पतिवार की दोपहर सोनौली पुलिस और एसएसबी 66 वाहिनी कोतवाली झेत्र के सीमावर्ती मार्ग डंडा हेड के निकट भारत से नेपाल जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी इस दौरान एक युवक संदिग्ध रूप से नेपाल जाते दिखाई दिया जिसे रोक कर उसकी जांच किया तो उसके पास 23 ग्राम समैक बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम शाहआलम अंसारी पुत्र इस्लाम अंसारी निवासी ग्राम सुकरौली टोला सिमालीपुर थाना सोनौली बताया
कोतवाल अजित प्रताप सिंह ने बताया कि समैक के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान किया गया। उन्होंने बताया कि युवक के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज है।









