भारत से तस्करी कर नेपाल लायी गयी 40 लाख रुपये की चीनी नष्ट किया गया

 


सोनौली।महराजगंज


भैरहवा भन्सार कार्यालय के अंतर्गत पश्चिम नवलपरासी के महेशपुर सीमा शुल्क कार्यालय ने बीते दिनों भारत से तस्करी कर नेपाल लायी गयी 40  लाख रुपये की चीनी नष्ट कर दी है। बीते वर्ष भारत से अवैध रूप से नेपाल में आयात की गई चीनी को अब खाने लायक न होने की पुष्टि होने के बाद झरही नदी के किनारे गड्ढा खोदकर नष्ट कर दिया गया। 


भन्सार कार्यालय प्रमुख विकास उपाध्याय ने बताया बीते वर्ष में सशस्त्र पुलिस बल और नेपाल पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों से जब्त की गई 62,700 किलोग्राम चीनी बजट के अभाव में तत्काल नष्ट नहीं की जा सकी। खाद्य प्रौद्योगिकी एवं गुणवत्ता नियंत्रण कार्यालय, भैरहवा द्वारा चीनी के मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त बताए जाने के बाद सीमा शुल्क कार्यालय ने नीलामी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई। सीमा शुल्क ने 588,000 रुपये मूल्य के 70 बोरे चावल के बीज भी नष्ट कर दिए। बीज पड़ोसी देश भारत से अवैध रूप से आयात किए गए थे और उन्हें उपयोग के लिए अनुपयुक्त माना गया था।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.