कोल्हुई थाना क्षेत्र के बेलवा बुजुर्ग चौराहे पर कपड़े की दुकान में तोड़फोड़ दुकान मालिक ने लगाया लाखों का आरोप

 


कोल्हुई

कोल्हुई थाना क्षेत्र के बेलवा बुजुर्ग चौराहे पर कपड़े की दुकान में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। दुकान के मालिक गनेश्वर त्रिपाठी ने दबंगों पर दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये की लूट का आरोप लगाया है।


ग्राम सभा बकैनिहा हरैया निवासी गनेश्वर त्रिपाठी लंबे समय से बेलवा बुजुर्ग चौराहे पर कपड़े की दुकान चलाते हैं। आरोप है कि दबंगों ने दुकान का ताला तोड़कर सारा सामान और काउंटर सड़क पर फेंक दिया।


पीड़ित दुकानदार ने कोल्हुई थाने में संजय चौरसिया समेत कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।


कोल्हुई थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद बेलवा चौराहे पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। स्थानीय दुकानदारों में इस घटना को लेकर आक्रोश है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.