नेपाल लुम्बिनी प्रदेशः
लुम्बिनी प्रदेशःनवनियुक्त युवा एवं खेल मंत्री संतोष कुमार पांडे ने लुम्बिनी प्रांत में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। नवनियुक्त मंत्री पांडे ने प्रांत प्रमुख कृष्ण बहादुर घर्ती के समक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ ली
मंत्री पांडे ने सोमवार को बुटवल स्थित प्रांतीय प्रमुख कार्यालय में मुख्यमंत्री चेत नारायण आचार्य, पूर्व मुख्यमंत्री दिल्ली बहादुर चौधरी, प्रांतीय मंत्रियों और उच्च पदस्थ अधिकारियों की उपस्थिति में पद की शपथ ली।
मुख्यमंत्री चेत नारायण लुम्बिनी आचार्य ने रविवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया। नेपाल सोशलिस्ट पार्टी (एलएसपी) के संसदीय दल के नेता पांडे को युवा एवं खेल मंत्री नियुक्त किया गया।
.jpg)








