लायंस क्लब नौतनवा ने गरिमा व उत्साह के साथ मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस



सोनौली महराजगंज

नौतनवा, 15 अगस्त। लायंस क्लब नौतनवा द्वारा 79वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बुधवार को क्लब अध्यक्ष लायन डेनियल जोशुआ के आवास परिसर में किया गया। सुबह निर्धारित समय पर कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के कोषाध्यक्ष लायन मनोज अग्रवाल द्वारा अध्यक्ष का माल्यार्पण कर हुई। इसके बाद लायन डेनियल जोशुआ ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। राष्ट्रगान की गूंज के साथ वातावरण देशभक्ति की भावना से भर गया।



कार्यक्रम के दौरान क्लब के उपाध्यक्ष लायन मनिन्दर सिंह, सचिव लायन अमर सिंह, लायन एलिज़ाबेथ भगत, लायन अभिषेक जोशुआ एवं लायन गौरी शंकर जायसवाल ने राष्ट्र निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए। देशभक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुतियों, ओजस्वी भाषण, प्रेरणादायक शायरी तथा स्वतंत्रता संग्राम व उपलब्धियों से जुड़े समाचारों ने सभी को भावविभोर कर दिया।



समारोह के अंतिम चरण में सदस्यों ने लायंस क्लब के राष्ट्र निर्माण में योगदान, सामाजिक सेवा और आने वाले प्रकल्पों पर चर्चा की। इस अवसर पर बेथेल चिल्ड्रन स्कूल के संस्थापक फादर जोशुआ, स्तुति शारौन, अमन सुभान और ब्रायन जोशुआ की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.