नौतनवा महराजगंज
नौतनवा में स्थानीय पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार की देर रात एक घर में छापेमारी कर दो लड़कियों को बरामद किया। ये लड़कियां पड़ोसी देश नेपाल से नौतनवा पहुंची थीं और दिल्ली जाने वाली थीं।
नेपाल के कपिलवस्तु जिले से ये दोनों किशोरियां मंगलवार को अपने घर से लापता हो गई थीं। लापता होने के बाद किशोरियों की मां ने नेपाल पुलिस को सूचना दी और नेपाल की स्वयंसेवी संस्था माइती से भी संपर्क किया।
जब उन्हें लड़कियों के नौतनवा में होने का अंदेशा हुआ, तो वे बृहस्पतिवार की सुबह सोनौली बॉर्डर पहुंचे। वहां वे पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति की सदस्य पुष्पा चौधरी से मिले। पुष्पा ने तुरंत इसकी सूचना सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और एसएसबी की टीम अलर्ट हो गई। उन्होंने पूरे नगर में लड़कियों की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस परसोहिया मोहल्ला स्थित एक घर तक पहुंची।
वहां दोनों किशोरियां किराए पर कमरा लेने पहुंची थीं।कमरा लेने के कुछ ही देर बाद पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को बरामद कर लिया। चौकी प्रभारी छोटेलाल ने बताया कि सूचना के आधार पर दोनों लड़कियों को नौतनवा कस्बे से बरामद किया गया। पुलिस अब इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कर रही है।









