सोनौली महराजगंज
सोनौली नौतनवां रसोई गैस की किल्लत ने आम जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रोज़मर्रा की ज़रूरत माने जाने वाले गैस सिलेंडर के लिए लोगों को सुबह से ही एजेंसियों के बाहर लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी उन्हें निराश होकर खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
गैस संकट की वजह से कई परिवारों को मजबूरन चूल्हे का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे आमजन को आर्थिक और मानसिक दोनों तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है।
भाजपा नेता रवि वर्मा ने इस स्थिति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि "यह संकट केवल सोनौली और नौतनवा क्षेत्र तक ही सीमित है। कुछ गैस एजेंसियां विपक्षी दलों के साथ मिलकर जानबूझकर ऐसी स्थिति बना रही हैं।"
वहीं, स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस गंभीर समस्या की जानकारी नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी को भी दी गई है। अब जनता की निगाहें उनके हस्तक्षेप पर टिकी हैं, ताकि जल्द से जल्द राहत मिल सके।









