सोनौली महराजगंज
भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पर पहुची भारतीय सेना गोर्खा राइफल्स ने नेपाल सेना को तीन ट्रक मेडिकल इक्विपमेंट सौपा है। इसके बाद नेपाली सेना मेडिकल के समान को लेकर नेपाल रवाना हो गयी।
मंगलवार की सुबह दस बजे भारतीय सेना के आठ जीआर (गोरखा राइफल ) लखनऊ की टीम सोनौली पहुची और एसएसबी कैम्प कार्यालय में आर्मी हेडक्वार्टर काठमांडू नेपाली सेना को तीन ट्रक लाइफ सेविंग मेडिकल
इक्विपमेंट भेट किया। यह आदान प्रदान भारतीय सेना के अधिकारी लेफ्टिनेट कर्नल बोरलोंगी बे आठ जीआर और नेपाली सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश कुमार सिंह आर्मी हेडक्वार्टर काठमांडू के बीच संपन्न हुआ l इसके बाद अन्य आवश्यक औपचारिक कागजी कार्यवाही के बाद दोनो अधिकारी गन्तव्य के लिए रवाना हुए।
इस सम्बंध में एसएसबी इंस्पेक्टर अरुण पांडेय ने बताया कि मेडिकल इक्विपमेंट लेकर नेपाली सेना नेपाल के लिए रवाना हुए।









