श्याम देउरवा मे भीषण सड़क हादसा में- दो बाइकों की भिड़ंत में तीन युवक एक का मौत एक गंभीर

 



श्याम देउरवा :महराजगंज


डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए


महाराजगंज: जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सेमरा चंदौली परतावल -महाराजगंज मार्ग पर शुक्रवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया l रात करीब 10:00 बजे हुई इस दुर्घटना से पूरे इलाका में मातम छा गया




 जानकारी के मुताबिक मृतकों में राजन उम्र 22 वर्ष पुत्र अनिरुद्ध और आनंद उम्र 24 पुत्र अशोक दोनों निवासी नगर पंचायत परतावल वार्ड संख्या 15 टोला धर्मनता तथा तबारक उम्र 25 वर्ष पुत्र वसीउल्लाह निवासी परसा खुर्द शामिल है बताया जाता है कि राजन और आनंद जो आपस में चचेरे भाई थे महाराजगंज से लौट रहे थे l इसी दौरान भिटौली  थाना क्षेत्र के परसा खुर्द निवासी अरमान उम्र 26 वर्ष पुत्र महबूब अंसारी और तबारक अपनी बाइक से घर जा रहे थे  lपरतावल- महाराजगंज मार्ग पर सेमरा चंदौली के पास दोनों बाईको आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई हादसे में मौके पर ही राजन और तबारक की मौत हो गई जबकि आनंद ने


 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया वहीं अरमान गंभीर रूप से घायल है और उसे प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया घटना की जानकारी मिलते ही श्याम देउरवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शबों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम कराकर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है इस दर्दनाक हादसे से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.