सोनौली महराजगंज
भारत-नेपाल सीमा सोनौली पुलिस के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले तीन मालवाहक ट्रकों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इन ट्रकों को सीज कर 1 लाख 5 हजार का चालान काटा है।
नेपाल कस्टम कार्यालय का सर्वर कई दिनों से डाउन चलने के कारण सीमा पर करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। इसी स्थिति का फायदा उठाकर कुछ दलाल और ट्रांसपोर्टर गाड़ियों को नियमविरुद्ध तरीके से विपरीत दिशा से निकाल रहे थे। इन ट्रकों में आलू, प्याज, केला, फल, नमक, लोहा और सरिया जैसी सामग्री लदी हुई थी, जिन्हें नेपाल भेजा जाना था।
सूत्रों के मुताबिक, ट्रक चालक दलालों को पैसे देकर अपनी गाड़ियों को लाइन से बाहर निकलवा रहे थे। इस संबंध में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर कार्रवाई की।
सोनौली थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि आम ट्रक चालकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस सीधे उनसे संपर्क कर रही है।
पुलिस की इस सख्ती से दलालों और ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप मच गया है।









