जेनजी आंदोलन में हिंसा: अब तक 19 की मौत, 347 घायल

 



सोनौली महराजगंज


नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ भड़के जेनजी आंदोलन की आग थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार तक हुई झड़पों और पुलिस कार्रवाई में मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है, जबकि 347 लोग घायल बताए जा रहे हैं।


स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने देशभर के विभिन्न अस्पतालों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर इसकी पुष्टि की है। मंत्रालय के अनुसार, मृतकों में से—


8 की मौत नेशनल ट्रॉमा सेंटर में,


3 की सिविल अस्पताल में,


3 की एवरेस्ट अस्पताल में,


2 की केएमसी अस्पताल में,


1 की त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग अस्पताल में,


और 2 की बीपी कोइराला इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज में हुई है।


वहीं, घायल 347 प्रदर्शनकारियों का देशभर के अलग-अलग सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज जारी है।


सरकार की ओर से स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कर्फ्यू और सुरक्षा बलों की तैनाती को और सख्त कर दिया गया है।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.