सोनौली (महराजगंज)। श्री रामजानकी मंदिर सोनौली में ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष की पावन बावनी एकादशी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बावनी एकादशी का व्रत अति कठिन माना जाता है। व्रती पूरे दिन निर्जल रहकर भगवान विष्णु की विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं। अन्न, जल और फल का पूर्ण त्याग कर केवल मन, वाणी और आचरण की पवित्रता पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। मान्यता है कि इस व्रत के पालन से जीवन के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं तथा सुख-शांति और मोक्ष की प्राप्ति होती है। व्रत का पारण दान-पुण्य कर संपन्न किया गया।
मंदिर परिसर में आयोजित प्रवचन में पंडित kuldeep पाठक ने भगवान विष्णु की महिमा का गुणगान करते हुए भक्तों को धर्म और भक्ति की राह पर चलने का संदेश दिया। प्रवचन के दौरान मंदिर परिसर “जय श्री विष्णु” और “जय श्रीराम” के जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया और भगवान विष्णु आरती भी उतारी गई
इस धार्मिक अवसर पर महंत बाबा शिव नारायण दास, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल, नन्हे जायसवाल, अतुल चंद जायसवाल, रवि वर्मा, संजीव जायसवाल, कृपा शंकर व नीरज जायसवाल सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।












