लक्ष्मीपुर
नौतनवा। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर विकासखंड स्थित ब्लॉक परिसर में सोमवार को भव्य फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन नौतनवा विधायक श्री ऋषि त्रिपाठी के सौजन्य से हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में व्रतधारी श्रद्धालु, स्थानीय कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक शामिल हुए।
नवरात्रि के दौरान प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला यह फलाहार कार्यक्रम श्रद्धा और सेवा की मिसाल पेश करता है। तीसरे पहर से प्रारंभ हुए इस आयोजन की संपूर्ण तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थीं। श्रद्धालुओं के बैठने, फलाहार वितरण और अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी विधायक प्रतिनिधियों और सहयोगी कार्यकर्ताओं ने कुशलतापूर्वक निभाई।
कार्यक्रम की देखरेख कर रहे विधायक प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश मिश्रा ने बताया कि फलाहार की पूरी व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित होकर माँ दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील भी की।
श्रद्धा, सेवा और सामाजिक समरसता का यह आयोजन न केवल लोगों को अध्यात्म से जोड़ता है, बल्कि क्षेत्रीय एकता और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है।







