सोनौली महराजगंज
बुटवल – सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ जारी जेनजी आंदोलन मंगलवार को और उग्र हो गया। सुबह 11 बजे से ही बुटवल सहित विभिन्न क्षेत्रों में जुटे प्रदर्शनकारियों ने सुख्खानगर स्थित UML लुम्बिनी प्रांत कार्यालय को निशाना बनाया।
गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय के भीतर घुसकर फर्नीचर, दस्तावेज और अन्य सामान को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते पूरा परिसर धुएं और आग की लपटों से भर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि भीड़ ने नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ भी की।
सूत्रों के अनुसार, आगजनी की घटना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू में करने की कोशिश की। इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने आशंका जताई है कि हालात को देखते हुए बुटवल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी की जाएगी।
जेनजी आंदोलन के बढ़ते असर से अब राजनीतिक दलों के दफ्तर भी निशाने पर आ रहे हैं, जो स्थिति को और गंभीर बना रहा है।







