सोनौली पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई

 



सोनौली महराजगंज


सोनौली। नगर पंचायत सोनौली के जानकी नगर वार्ड स्थित लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बैज यादव के कैंप कार्यालय पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई।


इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव बैज यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हमेशा गरीब, किसान, मजदूर और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उनका जीवन समाजवाद और सामाजिक न्याय की मिसाल रहा है। हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज में समरसता और समानता लानी होगी।


कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष विक्रम यादव, ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल यादव, रेखा यादव, जोखन यादव, सुनील गौतम, नीरज गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य राम आशीष यादव, सभासद प्रतिनिधि रामअचल भारती, रामकेश भारती, इमरान हाशमी, पुरुषोत्तम, पूर्व प्रधान हरिराम, योगेश, और चुन्नी लाल भारती सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।


कार्यक्रम के अंत में नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.