महराजगंज।
दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में मनाए जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक सोमिन्द्र मीणा ने गुरुवार को भारत-नेपाल सीमा सोनौली क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
एसपी मीणा ने टेंपू स्टैंड से लेकर मुख्य सीमा चौकी तक पैदल भ्रमण किया और वहां तैनात एस एस बी पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सीमा क्षेत्र में सतर्क निगरानी रखने, संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए रखने और नागरिकों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए।
इस पैदल गश्त में क्षेत्राधिकारी नौतनवा अंकुर गौतम, सोनौली थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, सोनौली चौकी प्रभारी नवनीत नागर और खनुआ चौकी प्रभारी विजय कुमार द्विवेदी भी मौजूद रहे एसपी ने कहा कि “महराजगंज पुलिस सदैव जनता की सुरक्षा और सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।”











