लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ श्रद्धा और उल्लास के माहौल में संपन्न हुआ। सोनौली के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी, जहाँ भक्ति और विश्वास का अनोखा दृश्य देखने को मिला।
इसी अवसर पर आदर्श नगर पंचायत सोनौली के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी एवं समाजवादी पार्टी के नेता बैजू यादव ने श्यामकाट स्थित छठ घाट पर पहुँचकर श्रद्धालुओं का अभिनंदन एवं स्वागत किया। उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण हेतु स्टॉल लगवाया और सभी को लोक आस्था के इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
बैजू यादव ने कहा कि छठ पूजा भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा की जीवंत मिसाल है, जो लोक आस्था, स्वच्छता और सूर्योपासना का अनूठा संगम प्रस्तुत करती है। घाटों पर श्रद्धालुओं की सेवा करना उनके लिए गर्व की बात है।









