भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सोनौली पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक व्यक्ति को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है, जो इन दवाओं को नेपाल ले जाने की फिराक में था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रियाजुद्दीन पुत्र अताउल्लाह, निवासी त्रिलोकपुर टोला पहुनी, थाना सोनौली के रूप में हुई है। उसके पास से बुप्रेनार्फिन इंजेक्शन (100 एम्पुल), डाइजापाम इंजेक्शन (100 एम्पुल) और प्रोमेथाजिन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन (100 एम्पुल) बरामद किए गए हैं।
थाना प्रभारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधि के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया। तलाशी में उसके झोले से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 111/025 धारा 8/21/23 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस की इस कार्रवाई से सीमा क्षेत्र में नशा तस्करी पर एक और बड़ी चोट मानी जा रही है।









